
सुल्तानपुर। गोसाईगंज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बाॅडी बार जिम गोसाईगंज में खुर्शीद खान द्वारा कंपटीशन का आयोजन किया गया। कंपटीशन में वेट लिफ्टिंग, डेड लिफ्टिंग, बेंच प्रेस, वेट स्काॅट आयोजित किया गया। जिसमें 60kg कैटोग्री मे प्रथम स्थान दिलदार द्वितीय स्थान विकास एवं तृतीय स्थान अंकित ने प्राप्त किया। वहीं 90kg कैटोग्री में खेलने वाले प्रत्याशी में प्रथम स्थान सलमान द्वितीय स्थान हुमायूं तथा तृतीय स्थान अमरेंद्र ने प्राप्त किया और वही लड़कियों के बीच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तैहमीम जेहरा रही। प्रतियोगिता में सहयोगी जमसीद खान, सौरभ, ताज हैदर, कायम, अनिल, रियाज़, शमशीद, रब्बानी, अनुराग, मुशाहिद आदि मौजूद रहे।
