Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रेलवे स्टेशन के परिसर में लेटे आधा दर्जन लोगो को नशे में कार सवार ने कुचला, मौके से फरार

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज

शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात  रेलवे स्टेशन के परिसर में लेटे आधा दर्जन लोगो को कार सवार लोगो ने कुचल दिया।शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने उल्टा घायलों को हो गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।
अचानक हुए घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में थाना मेरापुर के ग्राम भूड़नगरिया निवासी नत्थू (65) नातिन नसरीन (10) के साथ खाना खाकर आराम कर रहे थे। उसी दौरान जिला अलीगढ़ निवासी मालती (60 ) व सुनीता (35) भी सो रही थी। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली 60 वर्षीय सुशीला भी लेटी थी।
रविवार रात करीब 11:30 बजे एक कार चालक अपने साथियों के साथ पहुंचा। उसने उन सभी लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया। वृद्ध नत्थू व उनकी नातिन सरजीन ने गाली गलौज का विरोध किया। कार चालक आग बबूला हो गया और उसने चंद पलों में ही गाड़ी उन सभी के ऊपर चढ़ा दी। जिसके चलते सभी लहूलुहान हो गए।
आसपास के लोगों ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन आरोपी साथियों संग कार लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। डॉक्टर ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टर ने बताया की कई लोगों का अधिक रक्त बह गया है। सभी को निगरानी में रखा गया है। किसी की हालत बिगड़ती है तो हायरसेंटर रेफर भी किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के गेट के सामने ही राजकीय रेलवे पुलिस का थाना है। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी रात में गश्त करने की जहमत नहीं उठाते हैं। कई लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी कोई देखने और सुनने वाला नहीं है। रात में रेलवे स्टेशन परिसर में शराबियों का जमावड़ा लगता है। यात्रियों को भी काफी दिक्कतें होती हैं। अगर जीआरपी पुलिस सतर्क होती तो यह अप्रिय घटना टाली जा सकती थी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?