Download App from

जमीनी विवाद के कारण सिर पर फावड़ा से वार कर युवक की हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को मात्र 08 घण्टे में किया गया गिरफ्तार

इटावा,आरोही टुडे न्यूज़

पुलिस द्वारा जमीनी विवाद के कारण सिर पर फावड़ा से वार कर युवक की हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को आलाकत्ल फावड़े सहित मात्र 08 घण्टे में किया गया गिरफ्तार।

घटना का विवरणः-
कल दिनांक 30.07.2022 को समय करीब 11ः30 बजे थाना भरथना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटारा में एक युवक की हत्या कर दी गयी है। जिस पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ,क्षेत्राधिकारी भरथना, थाना भरथना पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया गया एवं घटनास्थल से आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया गया। मृतक की शिनाख्त दिनेश पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी छोला थाना भरथना के रुप में हुयी है। प्रकरण के संबंध में वादी मृतक के भाई गुरु प्रसाद पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम छोला थाना भरथना द्वारा बताया गया कि मेरे भाई द्वारा 02 वर्ष पूर्व अभियुक्त विजय के भाई विनोद निवासी ग्राम कटहरा से 02 बीघे जमीन खरीदी गयी थी। दिनांक 30.07.2022 को जब मैं व मेरा भाई मृतक दिनेश कटहरा स्थित उक्त खेत पर काम कर रहे थे तभी विजय सिंह पुत्र राजेेंद्र सिंह निवासी कटहरा थाना भरथना भी वहीं आ गया। मेरा भाई मृतक दिनेश खेत से कुछ दूरी पर आम के पेड़ के नीचे विजय से बातचीत कर रहा था तभी कुछ देर बाद मेरे भाई के चिल्लाने की आवाज आयी, आवाज सुनकर जब मेंने अपने भाई की ओर देखा तो विजय सिंह उनके सिर पर फावड़े से वार कर रहा था, जब में उनकी ओर दौड़ा तो विजय सिंह मौके से भाग गया और जब तक में अपने भाई के पास पहुंचा तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 247/22 धारा 302 भादवि0 बनाम विजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कटहरा थाना भरथना इटावा अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
उक्त हत्या की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना से पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.07.2022 को ही मात्र 08 घण्टे में मुखबिर की सूचना के आधार पर कटहरा मोड़ से हत्यारोपी विजय को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछः-
घटना के संबध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम तीन भाई हैं जिसमें से मेरे बड़े भाई विनोद कुमार की सारी जमीन कम कीमत पर मृतक दिनेश के भाई मनीष द्वारा खरीद ली गयी थी तथा मृतक दिनेश मेरी व मेरे छोटे भाई की जमीन को हड़पना चाहता था तथा आए दिन हमको प्रताड़ित करता था। आज जब में अपने खेत पर आम के पेड़ के नीचे कटी हुई मेड़ पर मिट्टी डाल रहा था तभी दिनेश द्वारा मुझे अपने खेत पर काम करने से रोका गया, तभी मेरे द्वारा उस के सिर पर फावड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. विजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम कटहरा थाना भरथना इटावा।
बरामदगीः-
01. 01 आलाकत्ल फावड़ा (घटनास्थल से बरामद)
पुलिस टीमः-
निरी0 श्री कृष्णालाल पटेल प्रभारी थाना भरथना, उ0नि0 श्री अवधेश कुमार, का0 शुभम कुमार, का0 अनुज कुमार, का0चा0 अनिरुद्ध कुमार।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?