खेत से घर जा रहे छात्र की सोता नाला में डूबकर हुई मौत

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

खेत से घर जा रहे छात्र की सोता नाला में डूबकर मौत हो गयी| गोताखोरों नें कड़ी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाला |परिजनों में कोहराम मच गया | पुलिस व राजस्व के अधिकारियों नें मौके पर आकर जाँच की|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी 18 वर्षीय गोविन्द पुत्र कल्लू दोपहर को खेत से घर जा रहा था | वह रास्ते में सोता नाला में नहानें के लिए उतर गया| जिससे वह गहरे पानी में जानें से डूब गया| ग्रामीणों नें परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर गोविन्द की दादी कुसमा देवी व माँ धनवती मौके पर आ गयी| उनमे चीत्कार मच गयी| तहसीलदार कर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल आदि मौके पर पंहुचे | पीएसी की बाढ़ राहत टुकड़ी को बुलाया गया| लेकिन वह गोविन्द को तलाशनें में फेल हो गये| इसके बाद पांचाल घाट से गोताखोर बुलाये गये| जिन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद गोविन्द के शव को बाहर निकाला | गोविन्द दयानन्द इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था| जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र प्रताप भी पंहुचे | प्रधान पति बिट्टू परमार नें गोताखोरों को 5 हजार रूपये दिए.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?