अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
खेत से घर जा रहे छात्र की सोता नाला में डूबकर मौत हो गयी| गोताखोरों नें कड़ी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाला |परिजनों में कोहराम मच गया | पुलिस व राजस्व के अधिकारियों नें मौके पर आकर जाँच की|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी 18 वर्षीय गोविन्द पुत्र कल्लू दोपहर को खेत से घर जा रहा था | वह रास्ते में सोता नाला में नहानें के लिए उतर गया| जिससे वह गहरे पानी में जानें से डूब गया| ग्रामीणों नें परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर गोविन्द की दादी कुसमा देवी व माँ धनवती मौके पर आ गयी| उनमे चीत्कार मच गयी| तहसीलदार कर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल आदि मौके पर पंहुचे | पीएसी की बाढ़ राहत टुकड़ी को बुलाया गया| लेकिन वह गोविन्द को तलाशनें में फेल हो गये| इसके बाद पांचाल घाट से गोताखोर बुलाये गये| जिन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद गोविन्द के शव को बाहर निकाला | गोविन्द दयानन्द इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था| जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र प्रताप भी पंहुचे | प्रधान पति बिट्टू परमार नें गोताखोरों को 5 हजार रूपये दिए.