कायमगंज, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
परिवार नियोजन आज के समय की मांग है बच्चे जितने कम हों हम उनकी परवरिश उतने ही अच्छे ढंग से कर सकते हैं इसी को चरितार्थ करने के उद्देश्य से ब्लॉक कायमगंज के अन्तर्गत करनपुर उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम त्योरखास में सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया l
सम्मेलन का शुभारंभ कायमगंज ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे और ग्राम प्रधान आदित्य यादव ने फीता काट कर किया l इस दौरान परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने के साथ ही टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना आदि की जानकारी दी गई और अस्थाई परिवार नियोजन के साधन कंडोम, छाया, माला एन, निश्चय किट और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण किया गया साथ ही 24 अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया .
इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी से प्रश्न पूछा गया कि लड़का और लड़की की शादी की उम्र क्या होनी चाहिए इसका सही जवाब सरला ने दिया l
दूसरे प्रश्न में पूछा की परिवार नियोजन के अस्थाई साधन कौन से हैं इसका सही जवाब किन्नर नगला की शशि और उसके पति शैलेन्द्र ने दिया l
दो बच्चों के बीच में कितने वर्ष का अंतर रखना चाहिए इसका सही जवाब त्योरखास की सपना और उनके पति सीताराम ने दिया साथ ही कहा कि मैं तो अपने अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हूं मुझे कोई भी परेशानी नहीं है l
सम्मेलन में प्रथम पुरुस्कार सरला पति रोहित और सास मुन्नी देवी को दूसरा पुरुस्कार शशि पति शैलेन्द्र और सास राजो देवी और तीसरा पुरुस्कार सपना पति सीताराम सास सुखरानी को दिया गया l
सम्मेलन के दौरान गुब्बारे उड़ाने की एक प्रतियोगिता की गई l इसमें योग्य दंपति को गुब्बारों को एक साथ हवा में उड़ाकर वापस एक साथ पकड़ने के लिए कहा पर यह एक साथ पकड़ना संभव नहीं हो रहा था इसी माध्यम से एएनएम रजनी ने ने कहा कि जब हम एक साथ गुब्बारे नहीं पकड़ सकते हैं तो परिवार बढ़ा होने पर उसको संभालना मुश्किल हो जायेगा l इसलिए बच्चे उतने ही जन्म दो जिनको हम संभाल सकें l
एएनएम ने कहा कि बच्चे उतने ही अच्छे हैं जिनका हम अच्छे ढंग से लालन पालन कर सकें l यह तभी संभव हो सकता है जब इस कार्यक्रम में पुरुष भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं l
आशा संगिनी शिप्रा ने कहा कि हम आपस में अपने मिलने वाले लोगों से अपने बारे में चर्चा करते हैं और सही जानकारी न मिलने से परिवार को बढ़ाते चले जाते हैं कभी कभी तो अनभिज्ञता वश मां और बच्चे की जान तक चली जाती है l आपको सही जानकारी कहां से मिलेगी इसके लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी या पास की सीएचसी पर जानकारी कर अपने हिसाब से परिवार नियोजन के साधन अपना कर अपने घर परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं .
जिला परिवार नियोजन प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि जिले में उपकेंद्र स्तर पर आशाओं के माध्यम से सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य तीनों लोगों को एक ही छत के नीचे लाकर उनके मध्य समन्वय को स्थापित करना है जिससे वो परिवार के प्रति क्या सही रहेगा निर्णय ले सकें, और परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति मिल सके l
इस दौरान पंचायत सहायक रागिनी, आशा रेनू, सुषमा, रूबी, नीलम, रचना, सुभद्रा, प्रियंका, देवकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे l