सीएचसी में बाहर मेडिकल स्टोर से सिरिंज लाने को मजबूर है मरीज, हो रही दिक्कत

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

सीएचसी में एंटी रैबीज इंजेक्षन लगवाने आएं तो सिरिंज अपने साथ लाए। अस्पताल में काफी समय से सिरिंज न होने से मरीज मेडिकल स्टोर से लाने को मजबूर है।
लोहिया अस्पताल के बाद यहां का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सबसे अधिक ओपीड़ी वाला है। यहां नगर व क्षेत्र के अलावा कंपिल, शमसाबाद, मेरापुर के मरीज तो आते ही है वही आसपास जनपद एटा, कासगंज, बदायू व षाहजहांपुर के मरीज भी आते है ।लेकिन यहां अभी संसाधनों का अभाव है। सीएचसी में कुत्ते काटने से संबंधित रोजाना 25 से 30 मरीज आते है। यहां पर्याप्त मात्रा में एंटी रैबीज इंजेक्षन तो है लेकिन सिरिंज न होने से मरीजों को बाहर मेडिकल स्टोर से लानी पड़ रही है। इससे वह परेशान हैं। अस्पताल में गुरुवार को करीब 25 मरीज एंटी रैबीज से संबंधित पहुंचे। डयूटी पर तैनात फार्मासिस्ट ने मरीजों को सिरिंज लाने के लिए कहा। कुछ मरीज तो ले आए। लेकिन कुछ ने अस्पताल से ही सिरिंज लाने के लिए कहा। फार्मासिस्ट न होने की बात कही और कहा स्टाक में भी नहीं है। काफी बहस हुई। किसी ने सीएमओ को काल कर दी।जिस पर हडकंप मच गया। तभी फार्मासिस्ट ने एक सिरिंज मंगा कर रैबीज इंजेक्षन लगा दिया। ल यहां ऐसे रोज मरीज आते है जो बाहर मेडिकल से सिरिंज लाने के लिए मजबूर है। मेडिकल स्टोर पर दस रुपए में एक सिरिंज मिलती है। मरीज के साथ आए तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को सिरिंज की व्यवस्था करनी चाहिए।

सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट रोहित कुमार ने बताया वैक्सीन वाली सिरिंज जिला मुख्यालय से ही नहीं आई है। यदि किसी मरीज को ज्यादा समस्या होती है तो मेडिकल से अपनी जेब से मंगा देते है लेकिन स्टाक में नहीं है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?