अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी तीन युवकों के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं से डी फार्मा व जीएनएम व आईटीआई, मैं एडमिशन बा कोर्स कराने के नाम पर स्कूली छात्र छात्रों से कई लाख रुपए की ठगी करने का मामला आया सामने । छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने राजेपुर पहुंचकर ठगी करने वाले युवकों से पैसे वापस मांगे तो ना देने पर मामला पहुंचा राजेपुर थाने । अभिभावकों के द्वारा बताया गया कि मेरे बच्चों के एडमिशन डी फार्मा व जीएनएम का कोर्स कराने के नाम पर हर छात्र छात्रा से 10,000 से लेकर ₹20000 प्रति छात्र से ठगी की गई और बच्चों के एडमिशन ना होने पर अभिभावक परेशान अभिभावकों ने बताया मेरे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर मेरे बच्चों का 1 साल बर्बाद हो गया । जिस पर यहां लोग कई साल से छात्र-छात्राओं से कई लाख रुपए का घपला कर चुके हैं । स्कूली छात्र संजीव व छात्रा शिवानी, निवासी फूल मंडी , आकांक्षा व सिकंदर सहित लगभग 2 दर्जन से अधिक स्कूली छात्र व उनके अभिभावक के द्वारा राजेपुर थाने में काफी देर तक पैसों को लेकर मामला चलता रहा । इस दौरान अभिभावकों के द्वारा बताया गया कि प्रियांशु व आशीष व दुर्गेश के द्वारा छात्र छात्राओं से व उनके अभिभावकों सहित ऐसे कई स्कूली बच्चे हैं जिनसे से कई लाख रुपए की ठगी की गई । अभिभावकों ने बताया की इन युवकों ने ऐसे कई बड़े विद्यालय हैं जिनके नाम बताकर छात्र-छात्राओं से कई लाख रुपए ठगे । ऐसे लोग जनपद फर्रुखाबाद में अभी भी सक्रिय बने हुए हैं अभिभावक मेहनत मजदूरी कर बच्चों के भविष्य को सही करने में जुटे दूसरी तरफ अभिभावकों के बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़ ।