इटावा ,आरोही टुडे न्यूज
S.B.S. चौहान की रिपोर्ट
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 30.07.2023 को वादी/पुजारी (भगवान का अड्डा सूत मील के पीछे स्थित हनुमान मन्दिर) जगदीश गिरी पुत्र धनीराम निवासी नगला राठौर थाना जसवन्तनगर इटावा द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी पर सूचना दी गयी कि जब वह शाम के समय हनुमान मंदिर की देखरेख एवं पूजा पाठ करने के लिये जा रहे थे तभी उन्होंने 02 व्यक्तियों को मन्दिर के अन्दर से घण्टे व पूजा के सभी बर्तन चुराते हुये देखा और शोर मचाकर भीड़ के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया, सूचना पर तत्काल थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा 02 चोरों को पीतल की पूजा की सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. निब्बुलाल पुत्र अमर सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
2. किट्टु पुत्र प्रेम उर्फ पप्पन निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त निब्बुलाल पुत्र अमर सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
01. मु0अ0सं0 25/14 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम थाना जीआरपी जनपद इटावा
02. मु0अ0सं0 59/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी जनपद इटावा
03. मु0अ0सं0 32/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी जनपद इटावा
04. मु0अ0सं0 71/15 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
05. मु0अ0सं0 32/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
06. मु0अ0सं0 225/23 धारा 380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
बरामदगी-
01. 01 पीतल का टोला
02. 01 ताँबा लोटा
03. 01 पीतल अखंड ज्योति
04. 01 पीतल तसला
05. 01 पीतल आरती
06. 08 छोटे-बड़े पीतल के घण्टे
07. 01 पीले कपड़े में बँधा नारियल ।
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 225/2023 धारा 380/411 भादवि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा ।
पुलिस टीमः-निरीक्षक श्री रमेश सिंह प्रभारी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी मय टीम ।