जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने, कई राउंड फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक घायल

शमशाबाद,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव बरई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए।जिसमें एक पक्ष से गोली से घायल सागर पुत्र सर्वेश,साधना पुत्री दिनेश सक्सेना,सुधीर उर्फ नन्हे पाल,लाठी से घायल मीना पत्नी प्रमोद, चंदन,धीरज पुत्रगण सर्वेश का विवाद गांव के दबंग भाईलाल पुत्र कुबेर राजपूत तीन दिन पूर्व सागर,चंदन,रजनी के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर दी थी।जिसकी थाना पुलिस तहरीर दी गई थी।जिसमें पुलिस ने दबंग नितिन ,भाइलाल का शांतिभंग में चालान कर खानापूर्ति की थी।जिसके बाद दबंग और भी उत्तेजित होकर पीड़ितों को गाली गलौज कर रहे थे।आज दोपहर में सागर,न्नहेललाल,चंदन मीना गांव के बाहर बंधी अपनी भैंसों को लेने गए थे।तभी दबंगों ने गाली गलौज करते हुए ललकारा कि सालों को गोलियों से भून दो।और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जिसमें सागर,साधना,नन्हेलाल को गोली लग गई।साधना खेत से चारा लेकर अपने घर जा रही थी। जो फायरिंग की चपेट में आ हुई।जिससे वह गंभीर घायल हो गई।चंदन ने फायरिंग की सूचना डायल 112 पुलिस को नम्बर लगाया।लेकिन नंबर नही लगा।इसके बाद थाने में तैनात दरोगा अमित कुमार को दी।जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम मौके पर घटना की जानकारी ली।दूसरे पक्ष से संतराम व उनकी पुत्री शिवानी,देवकी नंदन गोली लगने से घायल,लाठी डंडों व ईंट पत्थरों की बौछार से संतराम का भाई उमाशंकर भतीजा अरविंद, भाभी श्रीवती,घायल हो गईं।सभी घायलों को थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में भर्ती कराया है।जिसमें साधना,न्नहेपाल,सागर की हालत गम्भीर होने पर फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।वहीं इस गोली कांड से गांव में सन्नाटा छा गया।पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?