पूर्व सैनिक के पुत्र ने घर में ही बंदूक से गोली मार कर की आत्महत्या, मचा कोहराम

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

पूर्व सैनिक के शिक्षक पुत्र सौरभ दुबे ने आज सुबह घर में ही बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सौरभ कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक राकेश दुबे का 24 वर्षीय पुत्र था। सौरभ रात में मां कृष्णा देवी के कमरे में सोया था सुबह करीब सौरभ 4 बजे सौरभ पिता की दोनालू लाइसेंसी बंदूक लेकर छत के जीने पर गया।
सौरभ ने जीने में ही चेहरे की ओर बंदूक की नाल रखकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर श्रीमती कृष्णा देवी जीने पर गई वहां लहूलुहान बेटे को देखकर विक्षिप्त हो गई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी एवं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के दौरान आत्महत्या में प्रयोग की गई बंदूक को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि सौरभ को आज ही फतेहगढ़ के आर्मी स्कूल में शिक्षक पद पर जॉइनिंग करनी थी।
पिता रिटायरमेंट के बाद दिल्ली में नौकरी करते हैं बड़ा भाई आलोक फतेहगढ़ के सिखलाई रेजीमेंट में मेजर पद पर कार्यरत है। मां कृष्णा देवी ग्राम लखनियापुर प्रायमरी स्कूल में शिक्षक हैं बहन सोनी की शादी हो चुकी है। परिजनों ने फ़िलहाल पुलिस को शव का पंचनामा भरने से यह कहकर रोक दिया कि राकेश दुबे के आने के बाद ही पंचनामा की कार्यवाही करें।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?