ग्रामीण न्यायालय का भव्य लोकार्पण, घरेलू हिंसा, सिविल दीवानी जैसे मुकदमों की होगी सुनवाई

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना हुई जिसका लोकार्पण माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। तहसील परिसर में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र,उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने माननीय न्यायमूर्ति का बुके देकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण न्यायालय के लोकार्पण से पहले माननीय न्यायमूर्ति ने पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया तथा वेद मंत्रों के उच्चारण के बाद नारियल फोड़कर ग्रामीण न्यायालय का भव्य लोकार्पण किया गया।जिसके बाद माननीय न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील ग्राउंड में वृक्षारोपण किया।


ग्राम न्यायालय के आ जाने से अधिवक्ताओं में साथ ही ग्रामीण जनता में खुशी देखने को मिली। अधिवक्ताओं ने बताया है कि ग्रामीण न्यायालय के आ जाने से घरेलू हिंसा, सिविल दीवानी जैसे 25000 मूल्यांकन तक के मुकदमों की सुनवाई अमृतपुर ग्राम न्यायालय में ही हो सकेगी। साथ ही तहसील अमृतपुर में कार्य बढ़ेगा जिससे तहसील में बैठने वाले अधिवक्ताओं को भी सहूलियत होगी। अधिवक्ताओं के कार्य में भी इजाफा होगा। न्यायालय के लोकार्पण से पहले संपूर्ण समाधान दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 48 शिकायतें आई। अमृतपुर तहसील में आज पूजन विधि के साथ माननीय न्यायमूर्ति डॉ योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम न्यायालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया ग्राम न्यायालय का शुभ आरंभ होते ही क्षेत्र के लोगों तथा क्षेत्रीय अधिवक्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है शुभारंभ के अवसर पर न्यायमूर्ति डॉक्टर योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी ग्राम न्यायालय मजिस्ट्रेट विजय रतन गौतम उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह एवं अन्य न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?