कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
तहसील-दिवस (सम्पूर्ण समाधान-दिवस)में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आये हुए फरियादियो की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से राजस्व ब विधुत विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र आये।क्षेत्र के राजू पुत्र रघुवीर व लखीराम पुत्र बसंतराम निवासी दूंदेमई में मेरी भूमि जिसकी खाता संख्या 00085/146/62 रकवा 0.809 हे0 है। गांव के ही मुन्नालाल व मलिखान पुत्र महेश ने जबरन कब्ज़ा कर लिया है उन्होंने पैतृक जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अलावा सांसद मुकेश राजपूत,विधायिका डा0 सुरभि गंगवार,ACMO. यू सी वर्मा,तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम,उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल,राजस्व कर्मचारी आशीष वर्मा,सचिन कुमार,कानूनगो जगदीश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। कुल 110 शिकायती पत्र आये जिनमें 8 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,डा0 सुरभि गंगवार,सांसद मुकेश राजपूत क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार व तहसीलदार द्वारा गांव मसूदपुर पट्टी रामविलास ,राजाराम,नेत्रपाल,संतराम,सेवकराम,सुनील,संदीप,धर्मपाल,जितें दी सिंह,दीपक आदि ग्रामीणों को राहत सामग्री प्रदान की गयी।