भारतीय किसान यूनियन( हरपाल गुट) ने छः सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सौंपा

कायमगंज, फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज

भारतीय किसान यूनियन( हरपाल गुट) ने प्रधानमंत्री,रेलमंत्री,मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक छः सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सौंपा।
जिसमें कहा गया है कि अवारा मवेशियों के कारण किसानों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने टिन शेड डलवाए हैं। वहां टैग सहित मवेशियों को रखा जाए। जिससे किसानों की फसलों का नुकसान न हो और उन्हें निजात मिल सके। अधिक वर्षा के कारण किसानों की फसले नष्ट हो चुकी हैं। उनका बैंक का कर्जा मुक्त किया जाए। सरकार ने मंडी समिति में किसानों की फसलों के लिए टिन शेड लगवाए हैं। जबकि मंडी के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उन पर व्यापारी कब्जा किए हैं ।उन्हें अविलम्ब खाली कराया जाए। ग्रामीणों में कई दबंग लोग कूड़ा कचरा सड़क पर डाल रहे हैं। जिससे प्रशासन को पूर्व में भी अबगत कराया जा चुका हैं। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्राइवेट खाद विक्रेता किसानों को मूल्य दर से अधिक में खाद बेच रहे हैं। उनके लाइसेन्स निरस्त किए जाएं। दूर संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं के साथ धोखा कर रही हैं। इन कम्पनियों पर कार्यवाही करते हुए पूर्व की भांति मोबाइल रिचार्ज कराने की व्यवस्था लागू की जाए। उक्त मामले के सम्बन्ध में 12 अगस्त को राश्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में एक पंचायत ईको गार्डन लखनऊ में होगी ।जिसमें भाकियू का एक दल बिना टिकट किसान पंचायत करने जाएगा। जिसमें रेल कर्मचारियों द्वारा यदि किसानों के साथ कोई र्दुव्यवहार किया , तो उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डा0 प्रेमचन्द्र सक्सेना,सूरजपाल सिंह शाक्य,हुकुम सिंह यादव,रामचरन राजपूत,रामभरोसे,रमेश चन्द्र पाल,मोतीलाल शाक्य,हरिलाल राजपूत आदि किसान नेता उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?