अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील क्षेत्र के गांव तीस राम के मढ़ैया में अधिवक्ताओं के द्वारा ऑनलाइन चंदा कर बाढ़ क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया है यहां पर अधिवक्ता शिवेंद्र मोहन मिश्रा के द्वारा मोहिम बुलाई गई है जो कि 50 गांव में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण करना है और वह लगातार करते रहेंगे जो कि ऑनलाइन चंदा किया जा रहा है जो व्यक्ति चंदा देना चाह रहा है वह उनके ईमेल आईडी व व्हाट्सएप पर फोन पर पर डाल सकते हैं उसी को देखते हुए आज उन्होंने तीस राम की मड़ैया में लगभग दो दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को आटा दाल आलू मोमबत्ती हल्दी मिर्चा नमक चावल आदि का वितरण कर दिया है और उन्होंने बताया है कि 1 महीने से बिजली नहीं जा रही है जो कि रास्ता कटा हुआ है बिजली इसलिए नहीं दी जा रही है कि पानी बाढ़ का भरा हुआ है करंट उतर सकता है बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए लाइट नहीं दी जा रही है तो उन्होंने यह देखते हुए ग्रामीणों को मोमबत्ती के पैकेट पूरे गांव में वितरण कर आए हैं घर घर जाकर और उन्होंने कहा कि यह लगातार मोहिम चलती रहेगी जितना भी चंदा होता जाएगा उतना ही हम लोग वितरण करते जाएंगे किसी भी गांव में परेशानी नहीं होने देंगे जो कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे यह देवी आपदा है इससे निपटने के लिए हम लोग तैयार हैं जिसमें लिंजी गंज के मोहित गुप्ता विक्की गुप्ता शैलेंद्र वर्मा शिवेंद्र मोहन मिश्रा आदि लोगों ने पहुंचकर नाव के द्वारा वहां पर वितरण कराया बुजुर्ग महिलाएं आदि के चेहरे पर खुशी की लहर थी शिवेंद्र मोहन मिश्रा अधिवक्ता के द्वारा बताया गया है कि 50 गांव में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा जो हम लोग फेसबुक व ऑनलाइन चंदा कर रहे हैं इससे सामान खरीद कर गांव में वितरण किया जा रहा है.