फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भारत विकास परिषद सहयोग शाखा फर्रुखाबाद द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम शांति गेस्ट हाउस में बड़े ही धूम धूम से मनाया गया । कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर दीप्ति गुप्ता , रीता गुप्ता एवम् निर्मला गुप्ता ने कार्यक्रम को श्री वरुण गुप्ता, श्रीअरुण गुप्ता एवम् श्रीअवधेश गुप्ता के सहयोग से बहुत ही अच्छे और व्यवस्थित ढंग से संयोजित किया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने सावन के इस मनमोहक कार्यक्रम में संगीत के गायन और नृत्य का इस प्रकार संयोजन किया गया जिससे कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक हो गया। कुमारी आरोही ने
” चूड़ी भी जिद्द पर आई है,
पायल ने शोर मचाया है,
अब तो आजा परदेशी,
सावन का महीना आया है”
गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
सभी महिलाओं ने “रंगीलो सावन आयो री सुरंगों सावन आयो री” गीत पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी । इसी बीच 60 के दशक में ले जाते हुए कार्यक्रम संयोजिका डा दीप्ती एवम् वरुण गुप्ता ने ” सावन का महीना पवन करे शोर ” गीत गाकर अंपनी जोरदार उपस्थित दर्ज कराई प्रस्तुति इतनी सुंदर थी कि सभागार तालियों से गुंजायमान हो गया। सभी बच्चों और महिलाओं ने पेड़ पर पड़े झूले पर झूल कर सावन के कजरी गीतों का लुत्फ लिया। शाखा की अध्यक्ष श्रीमती अनीता पाठक ने कार्यक्रम कार्यक्रम की संयोजिका एवम् उनके सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शाखा सचिव श्रीमती रीता दुबे ने सभी अतिथियों , सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में श्रीमती कादंबरी मिश्रा, कुमुदनी तिवारी, रमा बाजपेई, गीता सक्सेना, शैलजा दीक्षित, अलका दीक्षित, आरती चौहान, संगीता राठौर, वीना शुक्ला, नीरज शुक्ला, सुनीता पुरवार, मीरा पाठक, वीनू पांडे, अजय शंकर तिवारी, संजय दुबे, राम कुमार मिश्रा, डा अमित सक्सेना, डा आर के गुप्ता, डा संतोष पाठक, आर के वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।