राजेपुर ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा लगातार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।अवैध शस्त्र धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन समस्त थानो द्वारा अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह के निर्देशन , पुलिस महानिरीक्षक कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल पर्यवेक्षण , पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन में अवैध शस्त्र की बरामदगी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजेपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम खंडोली में शराब ठेके से गांव के अंदर जाने वाली गली पर करीब 25 कदम की दूरी पर अभियुक्त रोशन सिंह पुत्र दानबहादुर सिंह निवासी जिठौली थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। इसके संबंध पर थाना राजेपुर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।