लखनऊ:–पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिले में बारिश की संभावना बन रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर सतर्क किया है। रविवार तक तेज हवाओं के साथ बारिश का आशंका बनी हुई है। जिले का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य तापमान से 1 डिग्री ज्यादा था। देर शाम तक तेज हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर प्रेदश के कई प्रदेशों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।