फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
भारतीय जनता पार्टी फर्रुखाबाद नगर पश्चिम द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शहर के पटेल पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर साफ सफाई करने के उपरांत जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने माल्यार्पण कर लोगो को संबोधित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिन्हें भारत के आयरन मैन के रूप में याद किया जाता है, उन्होंने देश को ब्रिटिश सरकार के क़ब्जे से मुक्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।वल्लभ भाई पटेल जी को सरदार का खिताब दिया गया था क्योंकि उन्होंने उत्कृष्ट नेतृत्व के गुणों को चित्रित किया था। उन्होंने आम कारणों के लिए विभिन्न आंदोलनों तथा एकजुट लोगों का नेतृत्व किया था।
नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने विभिन्न स्वतंत्रता आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया। वे जानते थे कि स्वतंत्रता केवल तभी हासिल की जा सकती है जब हम अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट हो जाएं। इस प्रकार वह देश के आम लोगों को प्रेरित करने के लिए आगे आए। उनके प्रयास फलदायी साबित हुए क्योंकि बड़ी संख्या में लोग स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए आगे आये।उन्हें आज़ाद भारत मे फैली सैकड़ो रियासतों को एक कर देश को जोड़ने के रूप में भी याद किया जाता है।
इस अवसर जिलामहामंत्री हिमांशु गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, रामकिशोर सैनी, बिल्लू सक्सेना, संजीव गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, संदीप वाजपेयी,संजय प्रजापति,जावेस राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।