राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
भारत सरकार ने “मेरी माटी, मेरा देश” नाम से एक अभियान शुरू किया है। आकाशवाणी पर अपने नवीनतम मन की बात शो में प्रधान मंत्री ने इस अभियान के बारे में बात की। “मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन” मेरी माटी मेरा देश अभियान का नारा है। कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य उन साहसी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुर महिलाओं को सम्मान और श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने पूरे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सेवा की। इसी तर्ज पर जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम बनाया गया। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जिसमें बच्चों द्वारा विद्यालय से लेकर चौराहों तक रैली निकाली गई। लोगों को आजादी का महत्व बताया गया।बच्चों द्वारा मिट्टी के घड़ों को सजाया गया। उसके बाद उन घड़ों को हाथों में रख कर ढोल बाजे के साथ महात्मा गांधी इंटर कॉलेज विद्यालय से लेकर तिराहे व चौराहों तक रैली निकाली गई। इसमें मेरा माटी मेरा देश हवन करेंगे हवन करेंगे के नारे भी लगाए गए। जिसमें गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के समस्त आचार्य गण मौके पर उपस्थित रहे व अमृतपुर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ,राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज,सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राव व प्रधानाचार्य अनिल सिंह सहित समस्त अध्यापक व समस्त कर्मचारी गण मौके पर मौजूद रहे।
