Download App from

लम्बे अन्तराल के बाद फतेहगढ़ में सेना की भर्ती,अग्निवीर योजना से होगी भर्ती प्रक्रिया

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

तीन वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद फतेहगढ़ में सेना की भर्ती होगी। इसी माह 19 तारीख को सेना अग्निवीरों की भर्ती करेगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में 19 अगस्त से 15 सितंबर तक होगी लिखित परीक्षा होगी। विभिन्न तिथियों पर 1 लाख 14 हजार युवा लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर सैनिकों के अलावा क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्स मैन के पद के लिए भी भर्ती की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने सैन्य अधिकारियों के साथ भर्ती के लिए किया स्थलीय निरीक्षण किया है। मंगलवार को इस संबंध में फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया जाएगा। एडीएम ने बताया कि अग्निविर भर्ती प्रक्रिया में फर्रुखाबाद के अलावा 12 जनपदों के युवा भाग लेंगे।
आपको बता दें अग्निवीरों की भर्ती को लेकर काफी बखेड़ा खड़ा किया गया था। लेकिन इस मामले में केन्द्र सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला। एयरफोर्स में बड़ी संख्या में अग्निवीरों की भर्ती की जा चुक है। थल सेना में भी यह प्रक्रिया शुरू है। अब फतेहगढ़ में भी अग्निवीरों की भर्ती की तैयारी शुरू हो गयी है। युवा सेना में भर्ती होने के लिए लम्बे समय से इन्तजार कर रहे हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?