फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शालिनी के नेतृत्व में सेवा पांचाल नगरी के संस्थापक राहुल वर्मा की टीम व मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया.
इस अवसर पर अनुपम अवस्थी ने सभी छात्र-छात्राओं को देश की आन बान शान अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व को बताया गया एवं स्वतंत्रता दिवस के 75 वें अमृत महोत्सव के साथ-साथ 76 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए गए.
इस अवसर पर राहुल वर्मा, नितिन गुप्ता, अश्वनी कश्यप एवं उनकी टीम के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को तिरंगा भेंट कर यह कहा गया कि हमें अपने राष्ट्रध्वज का सम्मान करना है एवं समाज में जन-जन को अपने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को बताना है, इस कार्यक्रम में राहुल वर्मा का कहना है कि 75 जगह पर ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया गया है, अतः हमारी संस्था के द्वारा यह कार्यक्रम चार दिनों से चल रहा है ।
इस अवसर प्राचार्य डॉ शालिन, डॉक्टर अनुपम अवस्थी, डॉ शिल्पी सिंह, डॉ अनामिका सक्सेना, डॉ महेश कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र डॉ प्रियांशु गुप्ता डॉ अमित कुमार, सूर्यकांत, सुमित, लक्ष्मी, पूजा, आदि सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।