फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
कस्बा राजेपुर में हनुमान मंदिर पर नाग पंचमी के दिन नाग देवता स्वयं प्रकट हुये। जिससे ग्रामीणों की भीड़ लगने लगी। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह हर वर्ष नाग देवता हनुमान मंदिर पर आते हैं लेकिन कोई भी ग्रामीण विश्वास नहीं मानता था लेकिन आज कुछ अन्य ग्रामीणों द्वारा देखा गया कि हनुमान मंदिर पर कटोरी में दूध भी रखा गया। जिसको नाग देवता स्वयं चलकर पीने के लिए आए तभी वहां पर सैकड़ों श्रद्धालुओं का देखने के लिये तांता लगना शुरू हो गया।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम को सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे और भीड़ को वहां से हटाने के निर्देश दिए और कहा है कि सभी श्रद्धालु एक-एक करके दर्शन करके निकलते जाएं।राजेपुर कस्बे में अचानक हवा की तरह नाग पंचमी की खबर फैल गई कि हनुमान मंदिर में नाग देवता प्रकट हुये हैं और हनुमान मंदिर के जो व्यक्ति पूजा पाठ करने जाते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसलिए आज नाग पंचमी के दिन नाग देवता दूध पीने के लिए स्वयं हनुमान मंदिर रामलीला ग्राउंड राजेपुर में प्रकट हुए। जिसमें सैकड़ों संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। पुलिस लगातार भीड़ को काबू करने में लगी हुई और वहां पर देखने वालों का तांता बराबर लगता जा रहा है। कस्बे के अंदर जैसे हवा की तरह खबर फैली हुई है। चारों तरफ गांव की जनता नाग देवता को दूध पीते देखने के लिए आए। उसी को नाग देवता स्वयं डर के मारे जमीन पर चिपके हुए दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन कुछ ग्रामीणों का बताना है कि यह हर वर्ष हनुमान मंदिर में नाग पंचमी के दिन जरूर आते हैं लेकिन आज वह लगभग 8ः30 बजे के मंदिर में प्रकट हुये उसी समय अचानक मंदिर के पुजारी की निगाह पड़ गई। उसी में उसने अपने चाहतों को फोन किया वह दर्शन करने के लिए पहुंचे और उन्हीं के द्वारा हवा की तरह खबर फैल गई और पुलिस प्रशासन भी सशक्त दिखाई दिया। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे।