फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
स्वामी विवेकानन्द काॅलेज ऑफ नर्सिंग फर्रूखाबाद में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आये हुए अतिथियों एवं संस्था के प्रबन्ध समिति के द्वारा भारत माता, सरस्वती माता, महात्मा गाॅधी, स्वामी विवेकानन्द व अन्य महान विभूतियों की प्रतिमां पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी.
तद्पश्चात मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सभी अतिथियों, स्टाॅफ एवं समस्त छात्र/छात्राओं ने मिट्टी के मटके में मिट्टी समर्पित कर अपने देश के प्रति प्रेम भाव को प्रदर्शित किया। महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने देशभक्ती गीत, भाषण, नृत्य एवं रंगोली जैसे देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। संस्था के प्राचार्य संजय राजपूत के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं
संस्था के डायरेक्टर डाॅ0 सचिन दुबे ने सभी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित पंच प्रण शपथ समारोह के जरिए हर एक देशवासी को देश के प्रति जुडने की श्रंखला है, सभी देशवासी पंच प्रण को अपने जीवन में आत्मसात कर देश के प्रति अपना कुछ न कुछ योगदान दे सकते हैं। संस्था के प्रबन्धक अनुराग दुबे ने सभी शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए बताया कि हम सभी देशवासियों को नागरिक कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करना है एवं सभी सेअपने दिलों में देशभक्ती की भावना जाग्रत करने की पहल की तथा सभी स्टाॅफ एवं विद्यर्थियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री के द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस सुअवसर पर समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
