फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
सोशल मीडिया के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुहीम चला रहे अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित की।
शिवेंद्र मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर परेशान बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हाल जाना इसके साथ ही राहत सामग्री भी बांटी | फर्रुखाबाद में इन दिनों गंगा व् रामगंगा नदी उफान पर है जिसकी वजह से फर्रुखाबाद का एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में हैं नदी किनारे बसे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिए लोगों से अपनी इच्छानुसार की मदद करने की की अपील की थी जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बाद पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं और अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने उफनाती नदी के पानी में लोगों के घर-घर जाकर राहत सामग्री बाँट उनकी मदद की | अगर आप भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते है 7905890465 गूगल व पेटीएम के जरिये आप भी सहयोग कर बाढ पीड़ितों की घर बैठे मदद कर सकते है |