Download App from

सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष ने सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ किया ध्वजारोहण

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास फर्रुखाबाद में 15 अगस्त के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने झंडा रोहण में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारा देश वीर सपूतों की भूमि है जिसमें सभी समाज के लोगों ने इस देश को आजाद करने के लिए अपनी जान निछावर कर दी। हमें अपने देश को एक गुलदस्ते की तरह सजा कर रखना है जिसमें ना द्वेष ना जात-पात की बात हो सिर्फ भाईचारे की बात हो ।आज भारतीय जनता पार्टी ने देश में भाईचारे को खत्म करने का काम किया है , आने वाले 2024 के चुनाव में हम सभी समाज के लोगों के साथ मिलजुल करके केंद्र में इंडिया की सरकार बनाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा हाजी अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव , जहान सिंह लोधी, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, वरिष्ठ नेता करण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी जितेंद्र यादव सिरौली , पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शशांक सक्सेना, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ के के यादव, रफी अहमद, देव सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी मिडिया सेल प्रभारी विवेक यादव ने दी।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल