Download App from

दुकानदार नें घर के भीतर गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस तफ्तीश में जुटी

 

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज

दुकानदार नें कनपटी में घर के भीतर गोली मारकर आत्महत्या कर ली| पुलिस शव कब्जे में लेकर तफ्तीश कर रही है| लेकिन खुदकुशी करनें के कारण का अभी तक पता नही चला है |
शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ला निवासी सुरक्षा गार्ड ग्रीश चन्द्र शुक्ला के मकान में वर्षी से लालाराम गुप्ता व उनका 35 वर्षीय पुत्र अन्नू गुप्ता किराये पर रह रहे थे| पिता पुत्र सभासद लल्लावर्मा के घर के निकट एक खोखा खोले थे जिस पर दोनों बैठते थे | मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे लालाराम गुप्ता दुकान पर बैठे थे और उनका पुत्र अन्नू घर चला गया| उसने 32 बोर के तमंचे से कनपटी में गोली मार ली | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | गोली की आवाज सुनकर मकान मोहल्ले के ही युवक पारस के साथ ग्रीश चन्द्र उसे देखते कमरे में गये तो चीख निकल गयी| सामने खून से सनी लाश पड़ी है| ग्रीश शुक्ला की चीख सुनकर अन्य लोग भी मौके पर आ गये| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर कोतवाल अनिल कुमार चौबे फोर्स व् फिल्ड यूनिट के साथ मौके पर पंहुचे और तफ्तीश शुरू की | मृतक के पिता लालाराम नें बताया कि सुबह वह नाश्ते में चार और पापड़ देकर आये थे वह उसने खा लिये| उसने खुदकुशी किस कारण की इसका उन्हें कोई अंदाजा नही है| उन्होंने बताया कि मृतक बेटे का विवाह नही हुआ था, अन्नू की माँ ओमवती की पूर्व में ही मौत हो चुकी है | मृतक का भाई अरविन्द उर्फ रविन्द्र सौरिख में रहता है| कोतवाल अनिल चौबे नें बताया कि तफ्तीश की जा रही है|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल