कमालगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
थाना क्षेत्र कमालगंज के बाढ़ प्रभावित गांव चाचूपुर में जिलाधिकारी संजय सिंह ने दौरा कर ग्रामीणों के हाल-चाल लिए । हर वक्त बरसात में गंगा नदी के किनारे बसे गांव कई वर्षों से बाढ़ आ जाने से त्रासदी झेल रहे हैं। हर वर्ष ग्रामीणों को बाढ़ से प्रभावित होने से बचाने का प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल टालमटोल की जाती हैं ।ग्रामीणों ने कहा कि कभी भोजन किट वितरण समारोह आयोजित किया जाता है। तो कभी कोई जाकर खाना देने आ जाता है।कॊई फोटो खिंचवा कर चला जाता है। वही बाढ़ प्रभावित गांवों जंजाली नगला में पूर्व में 2 दर्जन से अधिक परिवारों को रहने के लिए आर्थिक सहायता दी गई थी। लेकिन चाचुपुर में एक दर्जन से अधिक परिवारों को जो की भूमिहीन मजदूर हैं ।उनको आज तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है। इन भूमिहीन मजदूर परिवारों के पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं होने से यह लोग गांव में पानी भर जाने पर भी वहीं पर जीने मरने को मजबूर हैं ।
जिलाधिकारी ने प्रधान प्रमोद यादव से सभी के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया था । लेखपाल अमित प्रताप सिंह और कानूनगो मौके पर उपस्थित रहकर हर संभव मदद करने के लिए कहा । वहीं प्रशासन ने आने-जाने के लिए एक नाव की व्यवस्था की है । वहीं भूमि हीन मजदूर परिवारों में राम अवतार, मलखान ,सुभाष चंद्र ,महेश ,संतराम, बबलू सिंह, बलवीर सिंह ,सतीश चंद्र ,अमर सिंह ने मांग की है कि उन लोगों को तत्काल प्रभाव से जमीन उपलब्ध कराई जाए। जिससे उनकी रहने की व्यवस्था हो .