नई दिल्ली। भाजपा सासंद मनोज तिवारी का बगैर हेलमेट बाइक चलाने पर 41 हजार रुपये का चालान हो गया। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कल तिरंगा यात्रा की रैली का शुभारंभ किया। इस रैली में भाजपा सासंद बगैर हेलमेट लगाये निकले।
सासंद मनोज तिवारी व वाहन मालिक का दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 41 हजार रुपये का चालान काट दिया। इस चालान की रकम में से मनोज तिवारी को 21 हजार और वाहन मालिक 22 हजार रुपये भुगतने होंगे।
इतना ही नहीं जिस बाइक पर सांसद मनोज तिवारी थे उस पर न हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट थी और न ही उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट अपडेट था। इस कारण इतना भारी भरकम चालान हुआ।
बाद में एक ट्वीट में मनोज तिवारी ने माफी मांगते हुए लिखा, हेलमेट न पहनने के लिए बहुत-बहुत माफी मांगता हूं। आप सब से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाएं। चालन किया गया है। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया।