सांड के हमले से घायल मरीज को अस्पताल में मिला एक्सपायर इजेक्शन, फफोले पड़े

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

पम्मी नगला में सांड के हमले से घायल मरीज को सीएचसी में एक्सपायर इजेक्शन दे दिया गया। आरोप है उसकेे फफोले पड़ गए। उसकी जान बच गई। जब वह ठीक हुआ तो सीएचसी पहुंचा। जहां उसकी शिकायत न सुनने पर उसने हंगामा किया और स्वास्थ कर्मियों पर आरोप लगाए।
11 अगस्त को क्षेत्र के गांव पम्मी नगला निवासी वीरेन्द्र पुत्र रामबख्श को सांड ने टक्कर मार दी थी, जिस पर वह घायल हो गया और अस्पताल पहुंचा था। जहां उसने ओपीडी में पर्चा बनवाया और डयूटी पर तैनात डाक्टर को दिखाया, जिस पर डाक्टर ने पर्चे में दवा लिख दी। घायल वीरेन्द्र का कहना है वह दवा काउंटर पर गया। जहां दवा ली और इमरजेेंसी कक्ष पर बैठे एक कर्मी ने उसे इजेक्शन दिया। उसके बाद वह दवा व इजेक्शन लेकर घर चला गया। वीरेन्द्र का कहना है उसने दूसरे दिन इजेक्शन लगाया। इजेेक्शन लगते ही शरीर पर फफोले पड़ने लगे। हालत गंभीर होने पर फर्रुखाबाद निजी चिकित्सक यहां भर्ती कराया गया। जैसे तैसे उनकी जान बच गई। सोमवार को वीरेन्द्र अस्पताल पहुंचा और अधीक्षक डा. विपिन कुमार से एक्सपायर इजेक्शन दिए जाने की शिकायत की और उसने अस्पताल का इजेक्शन व पर्चा भी दिखाया। वीरेन्द्र का आरोप है डाक्टर ने उनसे व्यवहार अच्छा नहीं किया और उनकी बात को नहीं सुना। इस पर वीरेन्द्र सीएचसी में हंगामा करने लगा और गलत इजेक्शन देने का आरोप लगाता रहा। लोगो की भीड़ लग गई। जैसे तैसे लोगो ने शांत किया। उसने बताया वह पुलिस से शिकायत करेगा।
सीएचसी अधीक्षक डा. विपिन कुमार ने बताया सोमवार को उनके पास कोई व्यक्ति नहीं आया। यदि कोई ऐसा मामला है तो लिखित में शिकायत करे ताकि जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इधर सीएचसी के फार्माशिस्ट का कहना है उनके द्वारा कोई भी दवा व इजेक्शन नहीं दिया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?