कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली क्षेत्र के गांव दोषपुर मजरा कुंआ खेड़ा वजीर आलम खां निवासी कृपांती पत्नी छंगेलाल ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि 20अगस्त को उसके गांव का नरवीर मेरे दरवाजे पर आकर कुल्ला करने लगा। मैंने उससे ऐसा न करने के लिए कहा, इस पर नरवीर व महेंद्र पुत्रगण मुन्नालाल व मुन्नालाल खुद तथा मुन्नालाल की पत्नी निर्मला देवी लाठी डंडा से लैस होकर मेरे ऊपर हमलाबर हो गए। यह लोग मारपीट कर रहे थे। उसी समय गांव के कुछ लोगों ने आकार मुझे बचा लिया। नहीं तो न जाने यह लोग मेरी जान तक ले सकते थे। पुलिस ने तहरीर के अनुसार आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया