कायमगंज,फर्रुखावाद,आरोही टुडे न्यूज
सामाजिक ताना-बाना अब लगातार बिगड़ता जा रहा है। छोटी-छोटी बातों पर ही वयस्क से लेकर युवा और किशोर तक आत्महत्या करने लगते हैं।
जबकि ऐसा करना सामाजिक ,नैतिक एवं कानूनी दृष्टि से किसी भी कीमत पर उचित नहीं कहा गया है। लेकिन न जाने क्यों बिगड़ी सामाजिक परिस्थितियां अब लोगों को सोचने समझने की क्षमता से परे हटकर ऐसा अनुचित कार्य करने में भी संकोच महसूस नहीं करने दे रहीं हैं। ऐशा एक मामला आज उस समय सामने आया। जब कंपिल क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी राजपाल का दस वर्षीय पुत्र विमल ने कीटनाषक पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लाए। जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों द्वारा उसे बचाने का प्रयास लगातार जारी था।