शिवेंद्र मोहन मिश्रा एडवोकेट ने बाढ़ पीड़ितों को किया राशन वितरण

राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

राजेपुर बाढ़ क्षेत्र के कारण इस समय हालात बस से बस्तर होते नजर आ रहे हैं पूरे इलाके में गंगा राम गंगा का जल भराव है। क्षेत्र के लगभग 99 प्रतिशत गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं लोगों के घरों में पानी घुस रहा है जो गांव ऊपर हाली पर बसे हैं उन गांव के ग्रामीणों के भी मस्तक पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है ग्रामीणों का कहना है कि अगर गंगा जल स्तर कम ना हुआ तो पूरा इलाका भुखमरी की कगार पर आ जाएगा

इसी को देखते हुए अधिवक्ता शिवेंद्र मोहन मिश्रा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर ₹1 की मांग कर एडवोकेट शिवेंद्र मोहन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता फर्रुखाबाद ने राजेपुर हाई रिस्क सबसे ज्यादा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र जहां पर नव से उदयपुर ग्राम में उदयपुर ग्राम आशा की मढैया देवरा चाचूपपुर जटपुरा सबलपुर कंचनपुर अब तक कई गांव में 7 दिन से लगातार राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं शिवेंद्र मोहन मिश्रा एडवोकेट ने राशन पैकेट में किलो 5 किलो आटा चावल चीनी चाय पत्ती मसाले बा मोमबत्ती माचिस बिस्कुट लगभग 300 परिवारों को अब तक सामग्री उपलब्ध करवा चुके हैं लगातार उनके द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है और बांढ पीडतों को भरोसा दिया कि जब तक बाढ रहेगी तब तक बांढ पीडतों की मदत करते रहें गें

लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं मदद-

सोशल मीडिया पर ₹1 की मांग की जिसमें सोशल मीडिया मित्रों ने सहयोग किया सोशल मीडिया के मित्रों के सहयोग सही राशन का वितरण कर रहे हैं उनके अकाउंट 79058 90465 फोन पर गूगल पर पेटीएम पर जो लोग बाढ़ क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे हैं वह लोग उनके माध्यम से अपनी मदद भेज रहे हैं.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?