पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली व थानों के 44 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से किया रिज़र्व पुलिस लाइन स्थानांतरण

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज जिले की कोतवाली व थानों के 44 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। जिससे महकमें में जबरदस्त हड़कंप मच गया। इन सिपाहियों को तुरंत ही पुलिस लाइन में आमद कराने की चेतावनी दी गई है। कोतवाली फतेहगढ़ के सिपाही अंकित कुमार शिवम कुमार पुनीत कुमार कोतवाली फर्रुखाबाद के सिपाही सोनू सिंह अनिल कुमार रवि दिवाकर दीपक कुमार,थाना कादरी गेट के सिपाही नितिन कुमार सचिन हर्षित चौहान थाना मऊदरवाजा के सिपाही हरिओम सिंह सत्येंद्र सिंह अखिलेश कुमार एवं नितिन कुमार को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के सिपाही रामनरेश जबर सिंह मोन्टी थाना जहानगंज के सिपाही टिल्लू कुमार सुमित कुमार कपिल कुमार थाना नवाबगंज के सिपाही रोहित कुमार संदीप सिंह राहुल कुमार को स्थानांतरित किया गया है।

कोतवाली कायमगंज के सिपाही गौरव कुमार ईश्वर चंद कपिल कुमार थाना शमशाबाद के सिपाही कुशल पाल राहुल कुमार थाना मेरापुर के सिपाही अंकुर कुमार लबित कुमार थाना कपिल के सिपाही रवि कुमार गौरव कुमार व राघवेंद्र को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।थाना अमृतपुर के सिपाही अंकुर कुमार गौरव कुमार हरवीर सिंह विनोद कुमार थाना राजेपुर के सिपाही रवि प्रकाश आर्य अनिल कुमार पीयूष कुमार थाना कमालगंज के सिपाही कपिल कुमार राजकुमार चंचल कुमार एवं योगेश कुमार को स्थानांतरित किया गया है।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?