Download App from

मौसम का हाल:यूपी के इन जिलों में अगले दो दिनो तक बारिश का अलर्ट

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में इन दिनों मानसून के जोर पकड़ने का असर दिखाई देने लगा है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक यूपी के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है।पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी और बिजली गिरने की भी संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, जौनपुर, मैनपुरी, रामपुर, कासगंज, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।बारिश के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने की बात कही है।

लखनऊ में सुबह से ही छाए हैं बादल

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को हल्की बारिश दर्ज की गई।इसके अलावा पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।आज बुधवार को भी यहां आसमान में बादल छाए हुए हैं।बरसाती बादल मौजूदा समय लखनऊ के ऊपर से गुजर रहे हैं।ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा हो सकती है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?