कायमगंज ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
कायमगंज तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की समय-समय पर वायरल होते रहे वीडियो के माध्यम से पोल खुलती रही है। लेकिन रिश्वती कर्मचारी अपनी हरकत से बाज कहां आने वाले हैं ।
भले इसका कारण समय से किसी सख्त कार्यवाही का ना होना बताया जा रहा हो या फिर प्रशासनिक ढिलाई ,कुछ भी हो । लेकिन रिश्वत का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका ताजा उदाहरण फिर एक बार सामने आ रहा है – जिसमें रोशनाबाद में तैनात कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। एसडीएम ने क्षेत्र से कानूनगो को हटा दिया है। वही विभागीय जांच के निर्देश दिए गए है। इससे पहले भी तहसील के दो कर्मचारियों के वीडियो वायरल हो चुके है। तहसील में रिश्वतखोरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,। जिसमें रोशनाबाद में तैनात कानूनगो अपने हाथो से पांच -पांच सौ रुपए के नोट गिनते वीडियो में नजर आ रहे है। वही वह किसी व्यक्ति से बातचीत भी कर रहे है।
डीएम ने वीडियो का संज्ञान लिया है। इस संबंध में एसडीएम यदुवंश कुमार ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। जांच कराई गई। यह वीडियो सात -आठ माह पुराना है। यह कैसे वायरल हुआ और कहां से वायरल हुआ। यह जानकारी नहीं है। कानूनगो को क्षेत्र से हटा दिया गया है। विभागीय कार्यवाही की जा रही है। यहां बता दें कि इससे पहले भी तहसील के दो कर्मचारियों के रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो चुके है।
