नवाबगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार एवं आशुतोष राय के संयुक्त नेतृत्व में नवाबगंज क्षेत्र में संचालित बेकरी पर छापेमारी की गई! व्यक्तिगत सूत्रों सें पता चला हैं कि उपजिलाधिकारी कों शिकायत मिली थी कि डायमंड बेकरी के नाम सें बिना लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन के नवाबगंज के ग्राम सलेमपुर बर्तल में अवैध रूप सें संचालित हों रहीं हैं!
आज दोपहर में जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापा मारा, तों यह बेकरी अवैध रूप सें बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाई गई! खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार ने जब रजिस्ट्रेशन के प्रपत्र मांगे, तों बेकरी संचालक इलामुद्दीन मंसूरी पुत्र श्री सहाबुद्दीन कोई कागजात न दिखा सकें! छापे के दौरान बेकरी में काम चलता पाया गया और मजदूर काम छोड़ कर भागने लगे! बेकरी का कोई रजिस्ट्रेशन न होने पर चालान की कार्यवाही की गई! इसके पश्चात् सुहेल बेकरी पर भी छापा मारा गया, तों छापे की भनक लगने पर संचालक बेकरी बन्द करके भाग गये!
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ अरशद मंसूरी ने जिला प्रशासन सें मांग की हैं कि अवैध रूप सें संचालित मानकविहीन बेकरी, जिनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हैं, वह तत्काल प्रभाव सें बन्द होनी चाहिए!