फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
आज राजेपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पट्टी दारापुर के ग्राम लवेधा की मड़ैया में होम्योपैथिक विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 155 लोगों का इलाज किया गया .
इस दौरान कड़हर होम्योपैथिक चिकित्सालय में तैनात डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज खांसी बुखार, चर्म रोग आई फ्लू, स्वांस रोगी कान बहना, पेंचिस सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया गया साथ ही पानी उबालकर पीने, उचित खानपान और साफ सफ़ाई रखने की सलाह भी दी.
