फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने ग्राम सरह निवासी फरार हत्याभियुक्त समर सिंह उर्फ समरे पुत्र सुखपाल को भोलेपुर रेलवे स्टेशन तिराए से दोपहर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक समरे के घर की छत से हत्या में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक समरे ने बताया की 23 जुलाई को सुबह 8 बजे मेरा, मेरे घर व गांव के बृजनंदन शुक्ला व उनके परिजनों से विवाद हो गया था।
दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी घटना के समय मेरे हाथ में डंडा था जिससे मैने ब्रजनंदन शुक्ला व उनके बेटे चंदन की पिटाई थी। मालूम हो की पुलिस अधीक्षक ने बीते दिन ही हत्या के मुकदमे में फरार समरे पर 25000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक ने समरे के अलावा उसके भाई अनिरुद्ध उर्फ बौखा, सरविन्द सिंह एवं धीरेंद्र सिंह शिवेंद्र सिंह पुत्रगण शिवपाल पर भी 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पांचों हत्यारों पर इनाम घोषित करने की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने प्रयास करके अदालत से आरोपियों के विरुद्ध धारा 82 की अनुमति लेकर नोटिस चस्पा किये गए। अब धारा 83 की अनुमति लेकर आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
