अमृतपुर फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद में गंगा में आई बाढ़ के पानी के तेज बहाव के चलते कड़हार मार्ग कट गया। इससे 60 से अधिक गांव का जिले से संपर्क टूट गया है। गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की कमी आई है। जिले में 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। जनपद में गंगा व रामगंगा की बाढ़ से अमृतपुर तहसील क्षेत्र में तबाही मची है। कई सड़कें कट गई हैं तो कई पर पानी बह रहा है। इससे लोगों का आवागमन नाव से हो रहा है।वहीं चाचूपुर से कढ़हर जाने वाला मार्ग अर्जुनपुर बाढ़ के तेज बहाव से कट गया है। जिससे ग्राम आंतर, भुड़रा, भरेहपुर, कुंवरपुरा, सुंदरपुर, कछुआ गाड़ा, राजाराम की मढैया, नगला दुर्गू, सवितापुर, सवासी, नौनपूर्वा, प्रतिपालपुर, परम नगर, महमदगंज, तेरा, अकबरपुर, धीरजपुर, सिया, खुटिया, गोपालपुर, सरह, दुर्जनपुर्वा, मिश्रनपुरवा, कोला, महमदपुर, द्विवसी, हुसैनापुर, बर्रा और हरदोई के गांव रबियापुर, सरेसर, नौथा, दलिया सहित करीब 60 गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।वहीं नगला केवल को जाने वाला मार्ग पहले ही कट चुका है । इससे बदनपुर डांडीपुर के ग्रामीणों ने जमापुर के पास लकड़ी का पुल बना लिया था। रात में पानी के तेज बहाव में यह पुल भी बह गया। मजबूर ग्रामीण गहरे पानी से निकल रहे हैं। गंगा का जलस्तर बढ़कर 137.35 मीटर पर पहुंच गया है। आज नरौरा बांध से गंगा में पानी छोड़ा गया है। जिससे जल स्तर बढ़ने की और संभावना है। वहीं रामगंगा नदी का जलस्तर घटकर 136.2 20 मीटर पर पहुंच गया है। जल स्तर कम होने से कटान तेज हो गया है।