फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
गुरुवार को आवास विकास स्तिथ भाजपा कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा फतेहगढ़ मंडल की बैठक संपन्न हुई बैठक राष्ट्रीय गान से शुरू हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयार की गई व कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा छोटी जेल फतेहगढ़ से मिलिट्री चौराहे शाम 4:00 बजे से आयोजित होगी ।9 अगस्त को हर घरों में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा झंडा आयोजन तिरंगा यात्रा राष्ट्रगीत धुन के साथ लगाना है।
10अगस्त को महापुरुषों की मूर्तियों पर साफ, सफाई व धुलाई कर माल्यार्पण करना। प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा समाज के प्रभावी लोगों के घरों में जाकर तिरंगा झंडा लगाना। 11 से 13 अगस्त हर गांव हर वार्ड में वंदे मातरम वह रघुपति राघव राजा राम, गीत के साथ प्रभात फेरी निकालना। 9 से 15 अगस्त तक कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर जाकर झंडा पहुंचाना उस परिवार के सबसे छोटे सदस्य के द्वारा घर पर ध्वजारोहण कराना।
इस कार्यक्रम में कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए बहुत ही गौरव का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को हम सभी को अपना जी जान लगाकर बहुत ही ऊर्जा के साथ करना है और मुझे पूरा भरोसा है की यह कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम होगा जो पूरी दुनिया में दिखाई देगा।
कार्यक्रम में शशांक शेखर मिश्रा क्षेत्रीय मंत्री,नगर अध्यक्ष रानू दीक्षित,सरस शुक्ला उपाध्यक्ष,आशु राठौर उपाध्यक्ष,विशाल शुक्ला उपाध्यक्ष,राजीव श्रीवास्तव उपाध्यक्ष,पवन मिश्रा महामंत्री,अनुज पांडे मंत्री,मीडिया प्रभारी राहुल राठौर,अभिनव गहरवार सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।