शमशाबाद ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
बच्चों को छोड़ कर बापस आ रहे बुजुर्ग की बाढ़ के पानी में बहकर दर्दनाक मौत। उधर मौत की सूचना के बाद घर परिवार में मचा कोहराम। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव बेहटा बल्लू की मड़ैया निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग लाला राम पुत्र बुद्धि लाल की उस समय दर्दनाक मौत हो गई। जब वह बच्चों को छोड़ने के लिए ढाई घाट शमशाबाद पुल पर गया था। बताते हैं बच्चों को छोड़ने के बाद बुजुर्ग पुल से वापस घर लौट रहा था। सड़क पर बह रहे बाढ़ के पानी में गुजरने के दौरान तेज बहाव में बहकर अचानक बुजुर्ग नीचे गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं मौत की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मृतक के घर परिवार के सदस्यों को दी गई। जिस पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे । जहां वृद्ध का श्ख देखते ही कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे ने बताया उसने घटना की सूचना ग्राम प्रधान तथा क्षेत्रीय लेखपाल को दी है,इस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने घटना स्थल पर जाकर घटना की जानकारी की। घटना की सूचना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर पुलिस को दी गई ।इसके अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई। बताते हैं मृतक लालाराम का एक पुत्र वीरपाल तथा दो पुत्रियों में फूलन देवी जो विवाहित बताई गई है। जबकि शिवानी अविवाहित बताई गई है। मृतक की पत्नी सीता देवी का शव पर विलख-बिलख कर बुरा हाल हो रहा था। गंगा कटरी क्षेत्र में आजकल बाढ़ के हालात बिकराल देखे जा रहे हैं। जगह-जगह पानी का सैलाब बहता हुआ देखा जा रहा है। जल सैलाब जो सड़कों को तबाह करता हुआ आगे बढ़ रहा है। बुजुर्ग लालाराम बच्चों को छोड़ने ढाई घाट शमशाबाद पुल की तरफ गया हुआ था। जहां से वापस गांव आते समय गांव जाने वाले रास्ते के निकट से गुजर रहे थे। अचानक पानी के तेज बहाव में बुजुर्ग बह गए और नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को भी उपलब्ध कराई गई। लेकिन इंतजार के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी ।