राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रही दवा की गड़बड़ी पनप रही है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश दिए थे कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कैंप लगाए जाएं तथा बाढ़ पीड़ितों को दवा संबंधी कोई भी शिकायत न हो। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मरीज को दवाई नसीब नहीं हो रही है।जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज को दवाई न मिलने के कारण मरीज मायूस होकर लौट रहे हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनीन्द्र कुमार ने बीते दिन राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था।जिसके उपरांत उन्होंने मीडिया को बताया था कि राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में दवाई की कोई कमी नहीं है।भरपूर मात्रा में दवाई उपलब्ध है लेकिन आज मरीज को दवाई नसीब नहीं हुई।अमर सिंह निवासी बरुआ ने बताया है कि वह राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई लेने आए हुए थे।डॉक्टर द्वारा देखभाल करने के बाद दवाई लिखी गई।उसमें से उन्हें सिर्फ राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आधी दवाई ही उपलब्ध कराई गई। उन्हें कर्मचारियों द्वारा कोई ट्यूब नहीं दिया गया। अमर सिंह ने बताया है कि जब उन्होंने कर्मचारियों से दवा के संबंध में जानकारी की तो कर्मचारियों ने कह दिया की दवाई खत्म हो गई है। अमर सिंह ने बताया है कि वह बरुआ के रहने वाले हैं। उनके गांव के चारों ओर बाढ़ भरी हुई है। उन्होंने बताया है कि वह जान की बाजी लगाते हुए राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन उन्हें वहाँ दवाई उपलब्ध नहीं हो सकी।जिसके कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।