फर्रुखाबाद: आरोही टुडे न्यूज
अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजबादी पार्टी की स्वीकृति एवं कृष्ण कन्हैया पाल एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सभा की सहमति से संजय सिंह चौहान एडवोकेट को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया जाता है। जो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर वर्ष 2007 से लगातार पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। परिस्थितिया चाहें कुछ भी रही हो लेकिन आज तक कभी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा और एक अच्छे अधिवक्ता होने के साथ साथ छात्र संघ के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। यह मूलतः कासगंज जनपद से ताल्लुक रखते हैं। इनके चाचा राजेन्द्र सिंह चौहान तीन बार पटियाली विधानसभा से बिधायक भी रहे हैं। श्री चौहान का कहना है कि जब से होश सँभाला,एक लंबे अरसे से लेकर आज तक पार्टी का दामन नही छोड़ा परिस्थितिया चाहे कुछ भी रही हो,पार्टी से जुड़कर कन्धे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले कर्मठ एवं क्रांतिकारी नेता संजय सिंह चौहान एडवोकेट अधिवक्ता सभा के साथ जुड़कर एक नई दिशा और दशा बदलने का काम करेगें उनके आने से पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। श्री चौहान गतवर्ष अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव भी रहे हैं और प्रदेश नेतृत्व द्वारा बदायूँ,कासगंज जैसे जनपदों में प्रभारी पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का काम किया। उनके मनोनयन होने पर पार्टी जनपद कार्यालय लखनऊ में उपस्थित जनपद एवं गैर जनपद के अधिवक्ता साथियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सचिव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सभा ने श्री चौहान को प्रमाण पत्र सौपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि संजय सिंह के आने से अधिवक्ता सभा को काफी बल मिलेगा। श्री चौहान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है मैं उसके दायित्व को निभाते हुए अधिवक्ता सभा को आगे शिखर तक ले जाने का कार्य करूँगा।