कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने के लिए बीआरसी कायमगंज पर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें कहा गया कि पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें कायमगंज से दो सौ शिक्षकों को ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया। जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि सभी विकास खण्डों में जिला कार्य समिति के पदाधिकारी बैठकें आयोजित कर धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक को फारिया जहीन ने पचास शिक्षिकाओं को ले जाने की जिम्मेदारी ली। बैठक को हेमलता वर्मा, अश्विनी चतुर्वेदी,संदीप सिंह ने सौ शिक्षकों के साथ धरने में शामिल होने की बात कही। ब्लाक अध्यक्ष निर्देश गंगवार ने सभी पदाधिकारियों की ओर से ढाई सौ शिक्षकों के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र कुमार ने किया।इस अवसर पर राजेंद्र शाक्य, एआरपी कुलदीप यादव, लक्ष्मी देवी,असमी नाज, जावेद अख्तर, राजवीर सिंह,जय गोपाल, अवधेश गुप्ता, ब्रजेश कुमार,रहबर हुसैन, देवेंद्र कुमार, मुकेश राजपूत दो दर्जन से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।