भाकियू ने खाद विक्रेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए एडीएम को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन

कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

भाकियू ने तहसील में कई समस्याएं उठाई। प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि कई प्राइवेट खाद विक्रेता किसानों से प्रतिबोरी 50 रुपए अधिक बसूल रहे है। उन्होंने अधिक वसूली करने वाले खाद विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल निरस्त करने की मांग की है ।
भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को सौपा। किसान नेताओं ने कहा है जिले में बाढ़ के कारण किसानों की सभी फसले नष्ट हो गई है। इसलिए कर्ज से मुक्त किया जाए। ब्लाक कायमगंज व शमसाबाद में शासन ने गांव में टीनशेड बनवाए है।, जिसमें गौशाला से गायों के टेग लगाकर मानक के हिसाब से तत्काल वितरित किए जाए। ताकि अन्ना मवेशियों से किसानों को निजात मिल सके। किसानों ने कहा कि सरकार ने किसानों को बिजली मुफ्त देने की बात कही लेकिन स्मार्ट मीटर लगाकर चार गुना बिल बसूला जा रहा है। इसे तत्काल रोका जाए। सरकार ने कृषि मंडियों में किसानों की फसलों के रखने के लिए टीनशेड बनवाए है। मंडियों के अधिकारियों की मिलीभगत से टीनशेड में व्यापारी अपना व्यापार कर रहे है। जिसे खाली कराया जाए। किसानों ने कहा कि शासन से स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम चलाया गया। लेकिन गांव में कूड़े के ढेर लगे है। बहलोलपुर में यही हाल है। कूड़े को हटवाया जाए। प्राइवेट खाद विक्रेता पचास रुपए से ज्यादा कीमत में खाद बेच रहे है। इनका लाइसेंस निरस्त किया जाए। किसानों ने कहा 12 सितम्बर को इस संबंध में पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह की अध्यक्षता में होगी। जिसमें सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. प्रेमचंद्र सक्सेना, हुकुम सिंह यादव, ब्रजेश पाठक, रमेश चंद्र पाल, रामचरन, मोतीलाल, रजनीश, नीरज आदि मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?