शमसाबाद,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया निवासी सुरेशचंद्र ( 55 बर्ष )उस समय सर्प दंश के शिकार हो गए ।जब बे बीते दिवस की रात्रि 10:00 बजे के करीब घर की बैठक में टीवी देख रहे थे। उसी दौरान अचानक जहरीले सांप ने काट लिया। पीड़ा महसूस होने पर इधर-उधर खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला । कुछ समय बाद जब बेहोशी होने लगी, तो घर परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। आनन फानन में बेहोशी की अवस्था में उन्हें सीएचसी शमसाबाद ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री विवाहित है । ग्राम प्रधान राम आसरे ने बताया पिछले वर्ष उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। उन्होंने बताया सर्प दंश के शिकार को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया किए घटना की सूचना से पुलिस को अवगत कराया गया। वहीं पुलिस ने शब को आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय फर्रुखाबाद भेज दिया।