शमशाबाद , फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर में ,जहां कुछ बच्चे एक जर्जर दीवार के सहारे खेल रहे थे। इसी समय अचानक दीवार ढह गई । इस दीवार की चपेट में आने से दो बच्चे मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया कि कार्तिक पुत्र मुलायम अपनी माता दुर्गा देवी निवासी निघौली छिबरामऊ के साथ ननिहाल बैरामपुर आया था। देवान पुत्र मोनू उम्र 3 वर्ष की मां पूजा की कोई एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। देवान अपनी रिश्तेदारी ननिहाल में रह रहा था। बताते हैं दोनों बच्चे एक मकान की दीवार के सहारे खेल रहे थे। दीवार के निकट जलभराव था। जिससे दीवार जर्जर हो गई थी। मगर होनी को तो नही टाला जा सकता बही हुआ जो होना था। खेलते समय अचानक मकान की दीवार भर भराकर गिर गई। इस जर्जर दीवार के मलबे मे दोनों बच्चे दब गए। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ग्रामीणों ने कड़ी मस्कट से मलबा हटाया और दबे हुए बच्चो को बाहर निकाला। दोनो बच्चो को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी शमशाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया ।