फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल खगऊ ब्लॉक शमसाबाद का निरीक्षण किया।
गौशाला में गोवंश हेतु भरण पोषण से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त पाई गई।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी/ तहसीलदार कायमगंज को गौशाला में आय के संसाधन डेवलप करने के निर्देश दिए।
गौशाला के निकट जमीन को मनरेगा से समतल कराकर चारा करने के निर्देश दिए।