उपजिलाधिकारी अमृतपुर ने राजेपुर कड़हर संपर्क मार्ग का किया निरीक्षण

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

उपजिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह ने ग्राम अर्जुनपुर स्थित राजेपुर कड़हर संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। गंगा व राम गंगा नदी में जलप्रवाह अधिक होने के कारण तहसील अमृतपुर के क्षेत्रान्तर्गत कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है। जिसकी सूचना संबंधित विभागों को प्रेषित की जा चुकी है।आज उपजिलाधिकारी अमृतपुर अरविंद सिंह ने बताया है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही खबरों को मद्देनजर रखते हुए स्थलीय निरीक्षण किया गया है। ग्राम अर्जुनपुर स्थित राजेपुर कड़हर मार्ग के निरीक्षण के दौरान टूटे हुए संपर्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्थनीय निवासियों से बातचीत में पाया गया कि जल प्रवाह लगभग समाप्त हो गया है तो जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जल जमाव में पानी नाव चलाए जाने के लिए पर्याप्त नहीं है।मार्ग की मरम्मत व निर्माण के उपरांत आवागमन संभव है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?