फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अमृतपुर समाधान दिवस तहसील में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें 99 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई मौके पर 2 को ही न्याय मिल सका सर्वाधिक शिकायतें भूमि संबंधी थी जिसमें अमृतपुर निवासी प्रताप सिंह ने खतौनी में नाम सुधर बाने मालती देवी ने खतौनी में नाम सुधराने ब्रजकिशोर नगला घुसा खेत की मेड काटने के संबंध में लबेदा निवासी धर्मवीर ने इंडिया मार्केट ठीक करवाने रतनपुर पमारान ने प्रधान कीर्ति कुशवाहा के पति व अशोक कुमार ने देवस्थान की भूमि खाली करवाने प्रधान चाचू पुर रेशमा वर्मा ने चक मार्गों पर दबंगों द्वारा मिट्टी डालने जाने के संबंध मे चमेली ने बरसात का पानी घर में भरने की शिकायत कि अरविंद नगला हुसा ने पट्टे की भूमि कब्जा करवाने के संबंध में कृष्ण मुरारी निवासी अमृतपुर बैनामा वाली भूमि पर कब्जा दिलाने वीरवार निवासी कमालुद्दीन पुर खाद के गड्ढे वाली भूमि कब्जा मुक्त कराने भावपुर चौरासी निवासी रामस्वरूप ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने रामवती पत्नी रामनाथ पेंशन दिलवाने नंदरानी पत्नी नत्थू सिंह ताजपुर ने शिकायत देते हुए कहा कि मेरा पति पूर्व सैनिक का मृत्यु के बाद हमें किसी प्रकार की पेंशन व सुविधा आज तक नहीं दी गई अमैयापुर पूर्वी से रामदास ने खंजडे से जानवरों को हटवाने के संबंध मेंबिरसिंहपुर से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कन्हैयालाल विश्वनाथ अवनीश कुलदीप आदि लोग द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने तहसील दिवस सभागार में तहसील क्षेत्र के 5 गांवों को चिन्हित कर आदर्श गांव बनाने के लिए पूछे पंचायत विभाग से खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता व राजस्व टीम को कैंप लगाकर आदर्श ग्राम बनाने का कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह एसडीएम पदम सिंह सीओ रविंद्र नाथ राय तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक थानाध्यक्ष राजेपुर दिनेश गौतम थानाध्यक्ष अमृतपुर अनिल कुमार चौबे विद्युत जेई होरीलाल राजस्व विभाग सहित सभी विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट